चेहरा धोने का क्या है सही तरीका

0
311

faceचेहरे पर बाजारू क्रीम और लोशन लगाने के बजाए अगर आप पानी, रोजव वॉटर, नारियल पानी या फिर नमक वाले पानी का प्रयोग करेंगी तो, आपका चेहरा कुछ ही दिनों में दमकने लगेगा। जी हां, इन अलग-अलग तरह के पानी का प्रयोग कर के आपके चेहरे की रंगत काफी ज्‍यादा निखर सकती है।

आइये जानते हैं कि आपके चेहरे के लिये क्या है बेस्ट 

ठंडा पानी एक मग में ठंडा पानी और उसमें 7-8 बर फ के टुकडे़ डाले। 3 मिनट के लिये रूके और फिर चेहरे को धोएं। इस तरह का पानी त्वचा के लिये अच्छा होता है
चावल का पानी चावल को उबालने के बाद उसे छान कर किनारे रख दें। जब यह हल्का ठंडा हो जाए तब उससे चेहरे को धोएं।
रोज वॉटर आप रोज वॉटर को फेशियल क्लीनर और टोनर की तरह उपयोग कर सकती हैं।
नमक वाला पानी बहुत से लोगों को नहीं पता कि नमक मिला पानी चेहरे के घाव और दाग को ठीक कर सकता है। रेजर से शेव करने के बाद भी आप नमक वाले पानी का उपयोग कर सकती हैं।
मिंट वॉटर मिंट वाला पानी चेहरे को ठंडक प्रदान करता है तथा उसका ग्लो बढाता है