शाहिद- मीरा बंधें शादी के बंधन में

0
395

shahid sadचॉकलेटी बॉय की भूमिका में रहे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे जिसके लिए गुड़गांव के ओबेरॉय होटल में खास तैयारियां की जा रही हैं सूत्रों की माने तो शाहिद मीरा की शादी की तैयारियों के लिए खास तौर पर होटल के प्रेजीडेंशियल सुइट को बुक किया गया है।शाहिद के परिवार के लोगों का आना जाना गुड़गांव के ट्रिडेन्ट होटल में रविवार से ही शुरू हो गया है। शाहिद कपूर झलक दिखला जा सीजन फोर की शुरूआती शूटिंग पूरी करके आए हैं। सूत्रों के मुताबिक अब शादी रिसेप्शन के बाद ही उनका लौटना हो पाएगा।