चिली ने जीता कोपा अमेरिका कप

0
282

chen120 मिनट और एक पेनल्टी शूटआउट, जिसने चिली को कोपा कप दे दिया। चिली की ओर से टीम के हीरो एलेक्सि सानसेच रहे। उन्होंने आखिरी पेनल्टी शूटआउट में गोल कर चिली को 4-1 से जीत दिलाई।

वहीं, अर्जेंटीना के लिए फाइनल का दिन अच्छा नहीं रहा। टीम के पेनल्टी शूटआउट स्पेशलिस्ट गोनजालो हिगुएन गोल करना मिस कर गए जो टीम पर भारी पड़ा। कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना को हराकर चिली ने कप पर कब्जा कर लिया। चिली ने पहली बार कोपा कप का खिताब अपने नाम किया है।