ब्रेंडन मैकलम ने तोड़े कई रेकॉर्ड्स

0
318

brakन्यू जीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने इंग्लिश टी20- ब्लास्ट में अपनी धुआंधाड़ बैटिंग से एक नया रेकॉर्ड बना दिया है। शुक्रवार को खेले गए एक टी20 मुकाबले में अपनी टीम वारविकशर के लिए खेलते हुए मैकलम ने महज 64 गेंदों पर 158 रनों की धुआंधार पारी खेली।
मैकलम ने अपनी लाजवाब पारी में 11 छक्के और 11 चौके जड़े। मैकलम ने इसके साथ ही टी-20 के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में पुणे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी। पीठ की समस्या के बावजूद हाल ही में मैकलम ने नैशनल टीम के साथ अपना करार एक साल के लिए आगे बढ़ाया है। उन्होंने अपनी इस पारी के साथ ही इंग्लिश क्रिकेट में टी-20 के सबसे बड़े स्कोर का ल्यूक राइट का रेकॉर्ड तोड़ दिया। ल्यूक राइट ने 2014 में ससेक्स के लिए 153 रन की पारी खेली थी। 33 वर्षीय मैकलम ने डर्बीशर के खिलाफ उसके बोलिंग अटैक की बखिया उधेड़ते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी और उन्होंने 158 रनों की पारी के साथ 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले मुकाबले में केकेआर के लिए बनाए गए उनके ही स्कोर की बराबरी कर ली। मैकलम ने केकेआर के लिए 73 गेंदों पर 158 रन की पारी खेली थी।