टाइगर श्रॉफ नहीं चाहते किसी खान के साथ काम करना

0
487

tigerहर किसी की तमन्ना होती है कि वो बॉलीवुड के तीनों खान – शाहरुख, आमिर और सलमान के साथ काम करे। लेकिन कोई ऐसा है जो इन तीनों के साथ काम नहीं करना चाहता है। हाल ही में एक फैशन स्टोर के लॉन्च के मौके पर टाइगर से पूछा गया कि वो तीनों खान में से किसके साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने जो कहा आप उसे सुनकर हैरान रह जाएंगे। टाइगर ने कहा, ‘उनमें से किसी के साथ भी नहीं। वरना फिर मुझे कौन देखेगा।’ टाइगर का कहना भी अपनी जगह ठीक है।