HOT & BOLD लुक के साथ कैंलेडर गर्ल का टीजर रिलीज

0
468

caleमधुर भंडारकर की अगली फिल्म कैलेंडर गर्ल में कई जानी मानी मॉडल्स और ब्यूटी क्वीन्स को टीजर में बोल्ड फोटोशूट करवाते हुए देखा जा सकता है। फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि फिल्म कैलेंडर गर्ल्स’ मॉडल्स की जिंदगी पर आधारित है। टीजर में भी यही दिखाया गया है। फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ उन मॉडल्स की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने बड़े-बड़े कैलेंडर के रास्ते लोकप्रियता हासिल की है। लेकिन ग्लैमर के पीछे छिपी इन मॉडल्स की असल दर्दनाक कहानी को भी ट्रेलर में बखूबी बयां किया गया है।

‘फैशन’, ‘चांदनी बार’ और ‘हीरोइन’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले निर्देशक मधुर भंडारकर की अगली फिल्म कैलेंडर गर्ल का टीजर रिलीज हो गया है इस फिल्म से आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, कायरा दत्ता, रूही सिंह और सतरूपा पाइन ये मॉडल्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।