लगातार चौथी बार विंबलडन से बाहर हुए नडाल

0
301

rafeदो बार के विंबलडन चैम्पियन 29 वर्षीय स्पेन के राफेल नडाल को साल के सबसे महत्वपूर्ण ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में विश्व रैंकिंग में 102वें स्थान पर काबिज जर्मनी के डस्टिन ब्राउन ने कल यहां 7-5, 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर उनको टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा ‘मैं हार गया। स्पष्ट तौर पर उसके लिए दुखी हूं।’ उन्होंने कहा ‘लेकिन यह खेल है। अच्छे और बुरे दौर आते हैं। निश्चित तौर पर आज का दिन मेरे लिए बुरा था। मुझे यह स्वीकार करने की जरूरत है कि इस तरह की चीजें हो सकती हैं जो मैंने अपने पूरे करियर में किया।’ नडाल ने साथ ही विश्वास जताते हुए कहा ‘मैं खेलना जारी रखूंगा। यह अंत नहीं है। जीवन और मेरा करियर चलता रहेगा। मुझे और खेलना होगा और इस स्थिति को बदलने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करना होगा।