ललित मोदी भी बनाएंगे राजनीतिक पार्टी

0
286

lalitलंदन। रोज नए ट्विटर बम छोड़ रहे उद्योगपति ललित मोदी ने राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपील की कि जो भारतीय राजनीति को स्वच्छ बनाना चाहते हैं, वे उनकी पार्टी से जुड़ें। यह भी लिखा कि मैं ऐसे ही खुलासे करता रहूंगा, मुझे किसी चीज का डर नहीं है। मैंने अपने देश को और आईपीएल को 47 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। जो भी भ्रष्टाचार मुक्त देश चाहते हैं, जिसमें किसी का निजी हित, गंदी राजनीति, भ्रष्ट अधिकारी, ब्लैकमेल करने वाले ईडी-आईटी अधिकारी, देश के संसाधनों को दोहन करने वाले व्यापारी न हो, आप भी मेरी इस लड़ाई में शामिल हों। उन्होंने खोजी पत्रकारों को भी शामिल होने का न्योता दिया है।