सचिन ने दी नए कप्तान अजिंक्य रहाणे को बधाई

0
354

ajaaमुझे भरोसा है कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और हमे उस पर गर्व करने का मौका देगा। सचिन तेंदुलकर भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जिंबाब्वे दौरे के लिए चुने गए भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे को बधाई दी हैं। सचिन ने रहाणे को जिंबाब्वे दौरे के लिए शुभकामनाएं देते हुए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। सचिन और रहाणे के इस कनेक्शन में एक खास बात भी है। साल 2000 में सचिन की कप्तानी के 15 साल बाद ये पहला मौका है जब मुंबई के किसी खिलाड़ी को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। सचिन ने कहा, ‘मैं अजिंक्य के लिए बहुत खुश हैं। वो एक मेहनती क्रिकेटर हैं। मैं उसके समर्पण और प्रतिभा से हमेशा प्रभावित हुआ हूं। मुझे भरोसा है कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और हमे उस पर गर्व करने का मौका देगा। मेरी शुभकामनाएं।’ भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर 10 जुलाई से 19 जुलाई के बीच तीन वनडे और दो टी20 मैच खेलेगी।