Ind vs Ban: बारिश का खलल !

0
454

INDvsBAN-rainमीरपुर में 18 जून से शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ही बारिश ने दस्तक दे दी है।

पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश की सलामी जोड़ी तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने अच्छा खेल दिखाते हुए दोनों ने अर्द्धशतक बनाया। दोनों की जोड़ी ने 102 रन की पार्टनरशिप की।

बांग्लादेश का पहला विकेट 102 रन पर सौम्य सरकार के रूप में गिरा। उन्हें रैना ने रनआउट किया। सरकार ने 54 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद नए खिलाड़ी लिट्टन दास क्रीज पर आए।

बारिश शुरू होने तक 15.4 ओवर में बांग्लादेश के 119 रन पर 1 विकेट है। तमीम इकबाल 57 रन और लिट्टन दास 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।