‘पप्‍पी सिंह’ अब कुछ अलग करना चाहते हैं

0
368

deepak-dobriyalमुंबई। फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ से चर्चाओ मे आए दीपक डोबरियाल। अब कुछ अलग करना चाहते हैं। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में दीपक ने पप्पी का किरदार निभाया है जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। दीपक कहते हैं कि ‘अब वो कॉमिक माहौल में काम नहीं करना चाहते। उन्हें यह जोनर अच्छा लगता है, मगर वे खुदको एक्सप्लोर करना चाहते हैं। अब उनकी इच्छा है कि वे कॉम्पलेक्स स्टोरिज में काम करें। उन्होंने बताया ‘अब मैं कुछ ऑफबीट काम करना चाहता हूं। जो अब तक मैंने नहीं किया है। यह रोमांटिक, ड्रामा, रिलेशनशिप या फिर किसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म या कोई बायोपिक हो सकती है। दीपक ने कहा ‘हमें कुछ अलग करना ही होता है। नहीं तो हम कॉमेडी में ही कहीं खोकर रह जाएंगे।’ भविष्य की योजना पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं खुद इस सोच में हूं कि दो विषय तो दिमाग में है मगर मैं इन्हें लेकर एक्टिंग करूं या फिर डायरेक्शन करूं। यही कारण है कि अभी तक तो कुछ भी फाइनल नहीं कर पाया हूं