सोनी एक्‍सपीरिया ने लॉन्च किया सी4

0
1047

Sonyनई दिल्ली। जापानी कंपनी सोनी ने अपने सेल्फी स्मार्टफोन एक्सपीरिया सी4 को भारत में लांच किया। एक्सपीरिया सी4 अब सभी सोनी सेंटरों, एक्सपीरिया स्टोर्स ओर पूरे भारत के बड़े स्टोर्स में उपलब्ध है।
29,490 रुपये में आने वाले इस फोन में 5एमपी का फ्रंट कैमरा है इसमें सेल्फी कैमरा एप्स लोड किया हुआ है और इसमें एआर मास्क इफेक्स जैसे फीचर्स भी लगे हैं। इसके अलावा इसमें एलइडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा है।
अन्य विशेषताओं के बारे में बात करें तो इसमें 1080 गुणा 1920 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5.5 इंच का आइपीएस एलसीडी कैपसिटीव टचस्क्रीन डिस्प्ले है।