वन-डे सीरीज- नए जोश के साथ तैयार टीम इंडिया

0
482

india-sबांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज टीम इंडिया के लिए कितनी अहम है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत की एक फुल-स्ट्रेंथ टीम मेज़बानों से लोहा लेने के लिए ढाका पहुंची है. गुरुवार को मीरपुर स्टेडियम में दोनों टीमें वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेंगी.
जून 2014 में हुई तीन-वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत जिन 8 खिलाड़ियों को भारत ने आराम दिया था उनमें से 7 खिलाड़ी इस भारतीय टीम का हिस्सा है. भारत के लिए साख दांव पर इसलिए भी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट की कुछ बड़ी टीमों को धूल चटाई है, खासकर अपनी जमीन पर. मीरपुर में होने जा रही ये सीरीज मेज़बानों के लिए इम्तहान साबित होगी तो मेहमानों के लिए भी एक कड़ी परीक्षा लेकर आएगी