हज के दौरान 33 भारतीयों की मौत

0
259

hazzसउदी अरब में चल रही हज यात्रा के कारण उम्र संबंधी समस्याओं और बीमारी के कारण दक्षिण एशिया के 80 हज यात्रियों की मृत्यु हो गयी, जिनमें 33 भारतीय हैं।

मीडिया में आज इस संबंध में खबर आई है। हज शुरू होने से लेकर अभी तक 33 भारतीय, 25 पाकिस्तानी और 22 बांग्लादेशी हज यात्रियों की मौत हुई है।