सुजैन ने अर्जुन से की गुपचुप मुलाकात, ऋतिक हुए अपसेट

0
525

hrithik_1लगता है ऋतिक रोशन के दिल में एक्स वाइफ सुजैन को लेकर अब भी चिंता है। सुनने में आया है एक हफ्ते पहले अभिनेता अर्जुन रामपाल और सुजैन की एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। ये दोनों मुंबई के घरेलू एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे। बताया जा रहा है कि अर्जुन और सुजैन एक के बाद एक एयरपोर्ट से चले गए।

हालांकि, अर्जुन और सुजैन की इस मुलाकात से ऋतिक रोशन अपसेट बताए जा रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, “इस तरह की अफवाहें फैलने से ऋतिक काफी नाराज हैं।“ वहीं, सुजैन ने अर्जुन को हमेशा अच्छा दोस्त बताया है।