मेरे कारण खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं स्टार्स की पत्नियां’- सनी लियॉन

0
415

10-reasons-why-sunny-leone-deserves-as-much-respect-as-any-other-famous-celebrity-1-1-55656a8f9f4d1_exlstसनी लियॉन का कहना है कि बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां उनके कारण खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। यह बात सनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने अब तक जितने भी बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम किया है, वे सभी शादीशुदा हैं। जब भी मेरी मुलाकात इन स्टार्स की पत्नियों से होती है तो उनके साथ मैं काफी समय बिताती हूं। मुझे कहीं न कहीं यह लगता है कि उनके मन में अपने पतियों को लेकर मुझसे असुरक्षा का भाव आता है। मैं उन सभी लेडीज से कहना चाहती हूं कि मुझे उनके पति और ब्वॉयफ्रेंड में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि मेरे पास दुनिया का सबसे अच्छा पति है।”