मीरा संग शाहिद के पास ढेरो विज्ञापनों के ऑफर

0
459

mera-rajput-and-shahid-kapoorकुछ ही दिन बाद मीरा संग शाहिद  दोनों की शादी होने वाली है। इसीलिए मेट्रोमोनियल साइट्स, पेंट्स, होमडेकोर, फर्नीचर के कई ब्रांड्स चाहते हैं कि शाहिद उनके ब्रांड को एंडोर्स करें। इसके लिए कंपनियां तय फीस के अलावा दो करोड़ रुपए अतिरिक्त तक चुकाने को तैयार हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली की मीरा राजपूत अभी तस्वीरों में या टीवी पर अधिक दिखाई नहीं दी हैं। इसलिए उनकी विज्ञापन में उपस्थिति प्रोडक्ट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

हालांकि, यह बहुत मुश्किल है कि शाहिद इस तरह के एड के लिए हां करें, क्योंकि वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं।