एक-दूजे से रियल लाइफ में बात तक नहीं करते टीवी के ये पॉपुलर लव कपल्स

0
335

jodलोकप्रिय सीरियल ‘जोधा-अकबर’ इसमें ‘जोधा’ का किरदार निभा रहीं परिधि शर्मा और ‘अकबर’ की भूमिका अदा कर रहे रजत टोकस की रियल लाइफ में एक-दूसरे से जरा भी नहीं बनती है। दर्शकों द्वारा इनके कैरेक्टर्स और इनको निभा रहे आर्टिस्ट्स को बेहद प्यार मिलता रहा है। ऑनस्क्रीन कलाकारों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत लुभाती है। मगर जब आप इनकी ऑफस्क्रीन हकीकत जानेंगे तो एक बार आपको हैरानी जरूर होगी। रील लाइफ में एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करने वाले ये टीवी कपल्स, रियल लाइफ में उतने ही एक-दूसरे से खार खाते हैं।