सनी देओल की ‘मोहल्ला अस्सी’ का ट्रेलर खड़ा कर सकता है बवाल!

0
468

सनी देओल और साक्षी तंवर अभिनीत ये फिल्म काशीनाथ सिंह के हिंदी उपन्याsunyस “’ पर आधारित है। मोहल्ला अस्सी’ का ट्रेलर रुढ़िवादी तबकों और सेंसर बोर्ड के गुस्से का सामना कर सकता है। फिल्म कि कहानी वाराणसी के टूरिज़्म आधारित व्यावसायीकरण की है। इसमें सनी देओल एक पुजारी बने हैं जो वाराणसी में प्राकृतिक और नैतिक प्रदूषण से नाराज हैं। पूरे फिल्म करियर में एक भी गाली न देने वाले सनी ट्रेलर में खुद को गाली देतेदिखेंगे।

वे वयस्क बातें भी करेंगे। लेकिन बवाल का सबसे मुख्य विषय है एक दृश्य जहां भगवान शिव सपने में एक भक्त को गाली देकर डांटते दिखेंगे। टूरिस्ट गाइड बने रवि किशन एक महिला सैलानी को साक्षी तंवर (सनी के पात्र की पत्नी) के घर लाते हैं तो वे उन्हें एक भद्दे शब्द से संबोधित करती हैं। एक अन्य दृश्य में एक महिला साक्षी के पात्र से वयस्क बातें कहती दिखती हैं।