रॉयल एनफील्ड की लिमिटेड एडिशन बाइक

0
520

yyyyरॉयल एनफील्ड को शान की सवारी कहा जाता है रॉयल एनफील्ड ने अपने बाइक्स की लिमिटेड एडिशन लॉन्च की है। साथ ही दिल्ली में अपना एक्सक्लूसिव गियर स्टोर भी खोला है।

रॉयल एनफील्ड ने 3 रंगों में लिमिटेड एडिशन बाइक्स लॉन्च की हैं जो वर्ल्ड वॉर के डिस्पैच राइडर्स से प्रेरित है। ये बाइक्स सिर्फ ऑनलाइन खरीदी जा सकेंगी और 15 जुलाई के बाद उपलब्ध होंगी। इन लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 600 बाइक ही बाजार में आएंगी।