गैस टैंकर में लगी आग, पूरा गांव खाली

0
328

चट्gasटी थाने के रतनी गांव के पास जीटी रोड पर ट्रैक्टर से टक्कर के बाद गैस टैंकर आग के गोले में बदल गया। घटना की खबर ग्रामीणों को हुई तो पूरा गांव खाली कर दिया गया। जीटी रोड पर वाहनों का अवागमन बंद करवा दिया गया है। टैंकर में अतिज्वलनशील गैस होने की बात कही जा रही है। फायर ब्रिगेड ने कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

गैस टैंकर की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। एहतियात के चलते फिलहाल जीटी रोड का एक लेन बंद रखा गया है, जबकि दूसरे लेन से आवागमन शुरू करवा दिया गया है। आग बुझने की खबर मिलने के बाद गांव छोड़कर गए ग्रामीण भी वापस लौटने लगे