अब एक रुपये में स्कोडा की कारें

0
408

Skoda+Octaviaस्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि इस स्कीम के तहत इन कारों को खरीदने पर ग्राहकों को अगले छह महीने तक केवल एक-एक रुपये की ईएमआई देनी होगी. किश्त की अवधि सात साल (84 महीने) है. इन कारों को खरीदने वालों के लिए ऋण उपलब्ध कराने की भी पेशकश की गई है और इसकी ब्याज दर 7.99 प्रतिशत है.कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने रैपिड और सुपर्ब कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए ईएमआई होलीडे ऑफर के तहत इन कारो को एक रुपये की ईएमआई पर बेचने की पेशकश की है. इनके अलावा कंपनी स्पोट्र्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) येती के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर ऋण उपलब्ध करायेगी और किश्त की अवधि पाँच साल तक होगी. कंपनी ने कहा कि यह ऑफर 30 जून तक के लिए है