आंद्रे अगासी की आत्मकथा पढ़ रही हैं दीपिका

0
269
किताबें पढ़ना दीपिका पादुकाेण को बचपन से खास पसंद नहीं रहा। वे खेलने, म्यूजिक सुनने में दिलचस्पी लेती रहीं। लेकिन दो साल से उनकी रुचि पढ़ने में हुई है।
उन्हें आत्मकथाएं खासतौर पर पसंद हैं। टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी की आत्मकथा ‘ओपन’ उन्होंने पढ़ी है। खुद बैडमिंटन प्लेयर रही हैं तो इससे जुड़ा पाया। ये उनकी पसंदीदा किताबों में है।
वे बताती हैं, ‘इसे बहुत खूबसूरती से लिखा गया है जिसे मैं महसूस कर सकती हूं। जैसे अगासी लिखते हैं, मुझे हार कर घुटनों पर बैठना पसंद नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना पसंद करता हूं… अमेजिंग लिखा है।’
इसके अलावा दीपिका ने स्टीव जॉब्स और ऑड्रे हेपबर्न की आत्मकथा भी खरीदी है। पढ़ना शुरू नहीं किया है।