अन्य स्टार्स के उलट वरुण नहीं छोड़ेंगे पैरेंट्स का घर

0
305
वरुण धवन अपनी मां करुणा और पिता डेविड धवन के साथ।
बीते कुछ वक्त में कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने पैरेंट्स का घर छोड़ नया घर खरीदा है या खरीदने की प्रक्रिया में हैं। प्रियंका चोपड़ा हाल ही में जुहू में शिफ्ट हुई हैं। श्रद्धा कपूर भी अपने घर के आसपास ही नया घर देख रही हैं।
आलिया भट्ट ने तो पैरेंट्स के घर के पास अपना घर ले भी लिया है। तो क्या वरुण धवन की भी ऐसी कोई तैयारी है? वे कहते हैं, “बिलकुल नहीं। मुझे इसकी ज़रूरत नहीं लगती कि मैं पैरेंट्स का घर छोड़कर कहीं जाऊं।
वैसे भी मैं इतना ज्यादा काम कर रहा हूं कि घर पर कम ही वक्त बिता पाता हूं। मेरे घर में मम्मी ने मुझे अलग स्पेस दिया हुआ है। वहां मैं मीटिंग्स करता हूं, बहुत सारे लोग आ जाते हैं। मम्मी नहीं चाहतीं कि मैं उन्हें छोड़कर कहीं और जाऊं। मैं भी नहीं चाहता कि उनका घर छोड़कर आसपास कोई नया घर तलाशूं।’