आया 100MP कैमरा पावर और बेस्ट बैटरी वाला स्मार्टफोन

0
257

चीनी स्मार्टफोन मेकर जिओनी ने अपना नए फोन Elife E8 और Marathon M5 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की लॉन्चिंग के समय विलियम वू (प्रेसिडेंट जिओनी ग्रुप) और लियू ली रॉन्ग (चेयरमैन जिओनी ग्रुप) मौजूद थे। ये इवेंट यूनिवर्सल क्रिएटिव पार्क, बीजिंग में हुआ।

क्या है Marathon M5 में खास-

* फास्ट चार्जिंग
* 6020 mAh की पावरफुल बैटरी
* कम पावर कन्जम्पशन
* बेहतर बैटरी
* 5.5 इंच की HD स्क्रीन
* 2 GB रैम
* एंड्रॉइड लॉलीपॉप

बेस्ट बैटरी-

अभी तक 6000 mAh बैटरी पावर वाला फोन सबसे बेस्ट माना गया था। अब जिओनी मैरेथन M5 ने इसे पीछे छोड़ दिया है।