दुनिया का सबसे पतला एंड्रॉइड टैब भारत में लॉन्च, ये हैं पावरफुल फीचर्स

0
262

लैपटॉप और टैबलेट बनाने वाली मशहूर कंपनी डेल ने भारत में दुनिया का सबसे पतला टैब लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Dell Venue 8 (7000 सीरीज) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इस टैब की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस टैबलेट को हाईटेक फीचर्स और खास डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है।
ऐसे में अपने इस टैबलेट के साथ ही डेल ने अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों के लिए कॉम्पटीशन और बढ़ा दिया है। कीमत के मामले में भले ही ये डिवाइस थोड़ी महंगी हो, लेकिन इसके फीचर्स से यूजर्स को निराशा नहीं होगी।
क्या है खास-

– दुनिया का पहला सबसे पतला एंड्रॉइड टैबलेट।
– एंड्रॉइड के लॉलीपॉप (5.0) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
– पतले एल्यूमीनियम से बना यह टैब लाइटवेट है।
– इसकी थिकनेस 6 mm है जिससे ये दुनिया का सबसे पतला टैब बन गया है।
– यह डिवाइस अपने आप आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को कनेक्ट करके आपके सभी फोटोज को उनके लाइक्स और कमेंट्ंस के साथ एल्बम में सेव करता है।
क्या हैं फीचर्स-
पावर
Dell Venue 8 (7000 सीरीज) के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने इंटेल Atom Z3580 का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है। ये प्रोसेसर 2.3 GHz की स्पीड पर काम करता है।