ऐपल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 लॉन्च किया

0
319

ऐपल ने सैन फ्रांसिस्कों में वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इसके साथ ही ऐपल डेस्कटॉप के लिए अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम X El Capitan और एक फोटो ऐप भी लॉन्च किया है। ऐपल ने OS X में कई नए फीचर जोड़े है। विंडो मैनेजमेंट के लिए ज्यादा बेहतर कंट्रोल दिया या।

iOS 9 की खासियतें

-ऐपल के इस नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 के मैप्स में बस और ट्रेन से जुड़ी इंफर्मेशन की सुविधा

-बेहतर सर्च। iOS 9 फोन में इंस्टॉल ऐप के भीतर से सर्च करेगा

-आप सर्च से ऑनलाइन और आइट्यून विडियो प्ले कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here