आईसीसी अध्यक्ष बनाकर जहीर अब्बास की बर्बादी कर रहा पीसीबी: जावेद मियांदाद

0
387

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने पूर्व टेस्ट कप्तान जहीर अब्बास को आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए नामित करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस रस्मी ओहदे पर उनके कौशल का कोई इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा, ‘मेरा सिर्फ इतना कहना है कि जहीर के लिए यह फख्र की बात होगी, लेकिन क्या वह इस पद के लिए सही शख्स है?’

उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ में नहीं आता कि नजम सेठी ने ऐन मौके पर फैसला क्यों बदला और पूर्व खिलाड़ी को उम्मीदवार बनाने के लिए क्यों कहने लगे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी निजी राय है कि आईसीसी अध्यक्ष का पद नजम सेठी के लिए सही था, क्योंकि यह रस्मी पद है और इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है।’

तीन बार राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके मियांदाद ने कहा कि पीसीबी को जहीर अब्बास को ऐसा काम देना चाहिए था जिसमें उनके क्रिकेट कौशल का इस्तेमाल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here